बहराइच–माध्यमिक शिक्षा परिषद परीक्षा को शुचितापूर्ण वातावरण, शान्तिपूर्ण ढंग से नकल विहीन सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डाॅ. दिनेश शर्मा ने जनपद का भ्रमण कर जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने पुलिस अधीक्षक डाॅ.विपिन कुमार मिश्रा के साथ महाराज सिंह इण्टर कालेज, राजकीय बालक व बालिका इण्टर कालेज का निरीक्षण कर द्वितीय सत्र में संचालित इण्टरमीडिएट गणित व जीव विज्ञान विषय की परीक्षा का जायजा लिया।
इसके उपरान्त उप मुख्यमंत्री ने जिला मुख्यालय स्थित राजकीय इण्टर कालेज, बहराइच के परिसर में निर्मित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान कार्यालय में संचालित कन्ट्रोल रूम/मानीटरिंग सेल तथा राजकीय बालिका इण्टर कालेज में स्थापित कलेक्शन सेन्टर का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा मौजूद अधिकारियों से आवश्यक जानकारी भी प्राप्त हुई। इस मौके पर उन्होंने बताया की मानक पूर्ण न होने पर प्रदेश के 29 परीक्षा केंद्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है ।
निरीक्षण के पश्चात मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए डाॅ. शर्मा ने कहा कि शुचितापूर्ण वातावरण में शान्तिपूर्ण ढंग से नकलविहीन बोर्ड परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। उन्होंने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा देश की सबसे बड़ी परीक्षा है जिसमें लगभग 56 लाख परीक्षार्थी प्रतिभाग करते हैं। उन्होंने कहा कि देश के सबसे बड़ी परीक्षा को शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने तथा नकेल माफियाओं नकेल कसने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। दागी किस्म के सेन्टर को काली सूची में डाल दिया गया है। डाॅ. शर्मा ने बोर्ड परीक्षा की शुचिता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नवीनतम टेक्नोलाॅजी का भी सहारा लिया जा रहा है।
सम्पूर्ण प्रदेश में 7780 परीक्षा केन्द्रों पर 1.90 लाख सी.सी.टी.वी. कैमरों के माध्यम से परीक्षा पर नज़र रखी जा रही है। इसके अतिरिक्त 1.88 लाख कक्ष निरीक्षकों के अलावा आवश्यकतानुसार सेक्टर, स्टेटिक व ज़ोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात किये गये हैं। जिला प्रशासन के माध्यम से भी सजग नज़र रखी जा रही है। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए राजधानी लखनऊ में सेन्टर कमाण्ड सेन्टर बनाया गया है जहाॅ पर 100 टी.वी. स्क्रीन के माध्यम से वेब-कास्टिंग के सहारे परीक्षा केन्द्रों की गतिविधियों पर नज़र रखने का कार्य किया जा रहा है।
डाॅ. शर्मा ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों के लिए निर्धारित मानकों के प्रति शिथिलता बरतने पर प्रदेश के 29 परीक्षा केन्द्रों को कारण बताओं नोटिस जारी की गयी है। उन्होंने कहा कि छात्र-छा़त्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)