डिप्टी सीएम:फ्रस्टेटेड लोग राजनीति कर रहे है और हम काम

हरदोई– पीएम मोदी के बयान के बाद जिस तरह विपक्ष पूरे देश में पकोड़ा पॉलिटिक्स करने में जुटा है उसको लेकर आज हरदोई पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम ने बहुत कम शब्दों में ऐसे लोगों को फ्रस्टेटेड बताकर राजनीति करने का आरोप लगाया। 

आज सुबह हरदोई में औचक निरिक्षण के बाद लखनऊ वापस जाते समय प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम से जब सवाल किया गया….सर पकोड़े को लेकर राजनीति हो रही है इस पर आप का क्या कहना है उन्होंने उसके जबाब में बड़े कम शब्दों में कहा की जो फ्रस्टेटेड लोग हैं राजनीति उनका काम है हमारा काम है काम करना हम काम कर रहे हैं 

साथ ही उन्होने ये भी कहा कि हरदोई सहित पूरे प्रदेश में नकल विहीन परीक्षा कराने का हमने पूरा प्रयास किया है। जिले के तमाम स्कूलो को देखा है और पूरा विश्वास है कि परीक्षा पूरा तरह नकल विहीन चल रही है लेकिन अभी भी कुछ चिन्हित जगह हैं जिनमें हमारे अधिकारी चेकिंग करेंगे। हमारा मकसद नकलविहीन परीक्षा और परीक्षा के बाद अच्छी तरह से पठन पढ़ाई का कार्य शुरू करना। सिर्फ परीक्षा करा देना ही हमारा दायित्व नहीं है हम पाठ्यक्रम को बदलेंगे 1 अप्रैल को नए तरीके से पाठ्यक्रम की पढ़ाई शुरू की जायेगी। छुट्टियों को हमने कम किया है और कुल मिलाकर पढ़ाई और बच्चों की उपस्थिति कक्षाओं में सुनिश्चित करेंगे।

रिपोर्ट- सुनील अर्कवंशी, हरदोई

Comments (0)
Add Comment