लखनऊ–प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं जनपद रायबरेली के प्रभारी मंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने आज यहां विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जनपद रायबरेली के अधिकारियों के साथ गंगा यात्रा के संबंध में जनपद रायबरेली में तैयारियों की समीक्षा बैठक की।
बैठक में जनपद रायबरेली के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा को जनपद में सकुशल संपन्न कराएं तथा किसी भी प्रकार की समस्या या अव्यवस्था ना होने पाए। उन्होंने निर्देश दिए कि एंबुलेंस एवं डॉक्टर्स की टीमों के साथ ही पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहे।
बता दें कि आगामी 27 जनवरी को जनपद बलिया से चलने वाली गंगा यात्रा 30 जनवरी को अपराह्न में जनपद रायबरेली पहुंचेगी जहां से उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा गंगा यात्रा की अगुवाई करेंगे। इसके उपरांत बैसवारा डिग्री कॉलेज, लालगंज में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। गंगा नदी रायबरेली के पांच विकास खंडों (डलमऊ, दीनशाह गौरा, लालगंज, सरेनी, ऊंचाहार) की 29 ग्राम पंचायतों एवं एक नगर पंचायत (डलमऊ) से होते हुए निकलती है, जो तीन तहसील (डलमऊ, लालगंज, ऊंचाहार) के क्षेत्र के अंतर्गत आती है।