बहराइच–मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा रायबोझा मे सावित्री शिक्षा निकेतन का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को आना था लेकिन खराब मौसम के कारण वो समारोह में नही पहुँच सके जिसके बाद सांसद ने शिलान्यास किया ।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11:30 बजे सावित्री शिक्षा निकेतन का शिलान्यास कार्यक्रम होना सुनिश्चित था। खराब मौसम के कारण मुख्य अतिथि डॉ दिनेश शर्मा लखनऊ से कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंच सके । उन्होंने फोन द्वारा अपनी बात कहीं तथा कार्यक्रम में ना पहुंच पाने के लिए सभी से क्षमा मांगी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गौड़ ने शिलान्यास किया । अपने संबोधन में सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि हमारा क्षेत्र उत्तर प्रदेश के शिक्षा के क्षेत्र में सबसे पिछड़ा जनपद है।
मिहींपुरवा ब्लाक और ब्लॉक में न्याय पंचायतें भगवानपुर कुर्मियानां और विश्वनाथ गांव न्याय पंचायत आती हैं। हमारी न्याय पंचायत शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ी है । अक्सर वरिष्ठ जनों से चर्चा के दौरान जब हमारे क्षेत्र के विषय पर चर्चा होती थी । तो शिक्षा के क्षेत्र में यह बात मुझे बहुत ही चिंतित करती थी । परिवार के साथ बैठकर विचार विमर्श के बाद क्षेत्र में विद्यालय खोलने का निर्णय लिया गया ।जिससे क्षेत्र के बच्चों को शिक्षित किया जा सके ।
कार्यक्रम को सांसद बहराइच अक्षयबल लाल गौड़ ,पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी ,महसी विधायक सुरेश्वर सिंह, बलहा विधायक सरोज सोनकर ,पूर्व सांसद पदम सिंह चौधरी ,श्री नाथ शुक्ला ,पूर्व विधायक अरुण वीर सिंह आदि ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन सरदार मनदीप सिंह वालिया ने किया । कार्यक्रम में आए सभी वरिष्ठ जनों का विद्यालय के प्रबंधक सौरभ वर्मा के नेतृत्व में प्रबंध कमेटी द्वारा संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर गौरव वर्मा आलोक जिंदल ,रणविजय सिंह,निशंक त्रिपाठी ,हरीश चंद्र गुप्ता, योगेश प्रताप सिंह, संजय जायसवाल, पुरुषोत्तम जयसवाल, प्रज्ञा त्रिपाठी ,हेमा निगम ,रामकिशोर गुप्ता सहित काफी संख्या में भाजपा नेता व समर्थक उपस्थित रहे | पूरे कार्यक्रम के दौरान शांति व सुरक्षा की व्यवस्था के लिए जिला अधिकारी बहराइच शंभू कुमार ,पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ,सीओ नानपारा अरुण चंद्र ,उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, मोतीपुर थाना अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही ।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)