बहराइच– पेट्रोल – डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों के विरोध में प्रदर्शन करना आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता व जिलाध्यक्ष समेत आप कार्यकर्ताओं को भारी पड़ गया । जिला प्रसाशन ने इस प्रदर्शन को लाकडाउन को लेकर प्रदेश सरकार की से जारी की गई गाइडलाइन व धारा 144 का उल्लंघन करने को लेकर इन सभी के खिलाफ माहमारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है ।
यह भी पढ़ें:विधवा की पुश्तैनी जमीन पर दबंग भूमाफियाओं ने किया कब्जा
आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता व जिलाध्यक्ष बहराइच संतोष कुमारी रस्तोगी अपने कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार दोपहर को कलेक्ट्रेट के सामने मोटरसाइकिल को घसीटते हुए सरकार विरोधी नारा लगाकर प्रदर्शन किया। जिले में धारा 144 व कोरोना महामारी को देखते हुए शासन द्वारा जारी लॉकडाउन के नियमों का यह उल्लंघन है। उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह की तहरीर पर नगर कोतवाली में आप जिलाध्यक्ष समेत 11 लोगों के खिलाफ धारा 188, 269 व महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। प्रकरण की जांच रोडवेज चौकी इंचार्ज पवन गिरी को सौंपी गई है।
आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता व बहराइच जिलाध्यक्ष संतोष कुमारी रस्तोगी ने बताया कि जनता की आवाज को दबाने के लिए यह मुकदमा दर्ज किया गया है। यह लोकतंत्र है और लोकतंत्र मेंं सभी को अपनी आवाज उठाने का अधिकार है। प्रशासन चाहे जितना मुकदमा दर्ज कर लें। आप पार्टी अपनी आवाज बुलंद करती रहेगी। आम आदमी पार्टी मुकदमें से डरने वाली पार्टी नहीं है। आवाज को दबाने के लिए मुकदमा दर्ज किया गया है, लेकिन आगे भी गलत के खिलाफ आवाज बुलंद होती रहेगी।
(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच )