चंडीगढ़ — गुरु नानक देवजी के जन्म स्थल ननकाना साहिब में शुक्रवार को तब अप्रिय स्थिति उत्पन्न हो गई जब पाकिस्तान के कुछ शरारती तत्वों ने पवित्र ननकाना साहिब गुरद्वारे में पत्थरबाजी करके तोड़फोड़ की।
टीवी फुटेज में पता चला है कि कुछ लोगों ने पवित्र ननकाना साहिब गुरद्वारे में घुसकर उसे अपवित्र किया और पत्थरबाजी की हरकत की। यही नहीं ननकाना साहिब पर हमले के लिए आई भीड़ ने धमकी दी है कि वहां से सभी सिखों को भगा देंगे और ननकाना साहिब का नाम बदल कर गुलमन-ए-मुस्तफा रख देंगे। इसके बाद पाकिस्तान सरकार तुरंत एक्शन में आई और उस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पवित्र ननकाना साहिब गुरद्वारे में हुई तोड़फोड़ से भारत में बसे करोड़ों सिख पाकिस्तान से बेहद नाराज हो गए।
वहीं, भारत ने पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर हमले और तोड़फोड़ की कड़ी निंदा की है। साथ ही पाकिस्तान से सिख समुदाय की सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द कदम उठाने को कहा है। विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, ‘हम ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले और तोड़फोड़ की घटना से चिंतित हैं। ननकाना साहिब शहर में अल्पसंख्यक सिख समुदाय के लोगों के खिलाफ हिंसा की गई है। शुक्रवार को ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर यह हमला अगस्त में सिख लड़की जगजीत कौर के अगवा करने और जबरन धर्म परिवर्तन कराने की घटना के बाद किया गया है।’
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और शिरोमणि अकाली दल ने शुक्रवार को पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर भीड़ के हमले को लेकर चिंता जाहिर की है। सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से अनुरोध किया कि वह यह सुनिश्चित करें कि ननकाना साहिब गुरुद्वारे में फंसे श्रद्धालुओं को भीड़ से बचाया जाए।