लेखपाल को SDM ने भेजा जेल, कई दिनों से किसान से कर रहा था पैसे की मांग

फतेहपुर–सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ प्रदेश से भ्र्ष्टाचार ख़त्म करने का प्रयास कर रहे हो लेकिन फतेहपुर जिले के खागा तहसील के लेखपाल सूबे के मुखिया के फरमान को हवा में उड़ाते हुए पैमाइश के नाम पर अवैध उगाही करने में लगे हुए है। 

पैमाइश के नाम पर किसान से अवैध उगाही की शिकायत मिलने के बाद डीएम ने एसडीएम की ज्वाइंट टीम बनाकर लेखपाल पर निगरानी रखने का आदेश दिया। पैमाइश के नाम पर लेखपाल से पैसे लेते हुए एसडीएम ने रंगे हाथ पकड़कर जेल भेज दिया। वहीँ डीएम ने बताया की पीड़ित किसान राकेश कुमार ने शिकायत की पैमाइश के नाम पर लेखपाल पैसे की डिमांड कर रहा हैं। तभी एसडीएम को टीम बनाकर लेखपाल के ऊपर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। तभी पीड़ित किसान से पैसे लेते हुए एसडीएम ने अरेस्ट किया। जिसको अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है और सभी अधिकारियो को निर्देश दिए गए है की शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करे। अगर कोई भी अधिकारी रिश्वत लेता हुआ पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी | 

(रिपोर्ट- नितेश श्रीवास्तव, फतेहपुर ) 

Comments (0)
Add Comment