फेस्टिवल आते ही ऑनलाइन शॉपिंग एप पर कस्टमर के लिए बंपर सेल एवं ऑफर शुरू हो जाते हैं। त्यौहार के समय चल रहे ऑफर में ज्यादातर लोग शॉपिंग करते हैं। जिससे कोई भी महंगा सामान कम दामों में लिया जा सके। आपको बता दें अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो सतर्क हो जायें। कहीं ऑनलाइन कंपनियों के डिलीवरी ब्वाय आपके अकाउंट को खली न कर दें।
साइबर क्राइम मामला :
दिल्ली एनसीआर में एक साइबर क्राइम का मामला सामने आया हैं। एक व्यक्ति के अकाउंट से फ्लिप्कार्ट के डिलीवरी ब्वाय ने धोखे से लगभग 50 हजार रूपये उड़ा दिया। वहीं थाने में शिकायत कर्ता के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
क्या है पूरा मामला:
नार्थ दिल्ली वसंत विहार के रहने वाले सरोज कुमार के साथ यह घटना घटित हुई है। सरोज कुमार ने सितंबर में फ्लिप्कार्ट पर चल रहे ऑफर के दौरान दो अलग-अलग सामान खरीदे थे। दोनों ही सामान उनको पसंद नहीं आया था, जिसके लिए उन्होंने फ्लिप्कार्ट पर एक्सचेंज के लिए रिक्वेस्ट डाली थी। रिक्वेस्ट डालने के बाद सरोज के पास फ्लिप्कार्ट का डिलीवरी ब्वाय आता है और सामान रिटर्न करने के लिए कहता है। पीड़ित सरोज कुमार यादव ने कहा कि उन्होंने सामान रिटर्न करने का रिक्वेस्ट नहीं किया था। वहीं डिलीवरी ब्वाय ने सरोज को बहला फुसलाकर उनसे सामान वापस करने को कहता है और अकाउंट डिटेल ले लेता है। उसके बाद कहता है सामान वापस होने पर आपके अकाउंट में पैसे वापस हो जायेंगे।
इस ट्रिक से गायब किये पैसे:
पीड़ित सरोज कुमार यादव से डिलीवरी ब्वाय ने अपने किसी साथी से बात करवाया। उसने खुद को फ्लिप्कार्ट का एम्पलॉयी बताकर पीड़ित से बात किया। उसके बाद एक एप्लीकेशन डाउनलोड करवाता है, जैसे ही सरोज कुमार एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं । सरोज कुमार के अकाउंट का डिटेल उसके पास चला जाता। उसके जाने के थोड़ी ही देर बाद पीड़ित के पास से पहले 40 हजार रूपये उसके बाद 10 हजार रूपये अकाउंट से गायब हो जाता है।
ऐसे बरतें सावधानियां:
त्योहारों के सीजन में ऑनलाइन खरीदारी करते समय बेहद सतर्क रहे।
अपना पर्सनल अकाउंट डिटेल किसी से शेयर न करें।
किसी भी तरह का एप्लीकेशन डाउनलोड न करें।
अपना डेबिट कार्ड और ओटीपी किसी डिलीवरी ब्वाय से शेयर करने से बचें ।
ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…
ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)