दिल्ली: नई आबकारी नीति के लागू होते ही हो सकती है शराब की किल्लत, जानिए क्या हुए बदलाव

नई आबकारी नीति आज से लागू होने के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगभग 850 शराब की दुकानें खोलने की तैयारी की जा रही है।

नई आबकारी नीति आज से लागू होने के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगभग 850 शराब की दुकानें खोलने की तैयारी की जा रही है।  सरकार ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में लगभग 600 सरकारी शराब की दुकानों के साथ खुदरा शराब कारोबार बंद कर दिया। नई आबकारी व्यवस्था के तहत शराब का धंधा पूरी तरह निजी कारोबारियों के हाथ में होगा और लाइसेंसधारक मोबाइल एप या वेबसाइट के माध्यम से ऑर्डर लेकर शराब की होम डिलीवरी कर सकेंगे।

नई नीति:

नई आबकारी नीति का उद्देश्य उपभोक्ता अनुभव में क्रांतिकारी बदलाव लाना है क्योंकि स्टाइलिश शराब की दुकानें मौजूदा सरकार द्वारा संचालित दुकानों को बदलने के लिए तैयार हैं। नई नीति को जुलाई में सार्वजनिक किया गया था, जिसके तहत शहर भर के 32 क्षेत्रों में विशाल, अच्छी तरह से रोशनी और वातानुकूलित शराब की दुकानें स्थापित की जाएंगी।  कुछ शराब की दुकानों में उपयोगकर्ताओं के अनुभव को बढ़ाने के लिए चखने की सुविधा भी होगी।

 शराब की खुदरा मूल्य पर बिक्री शुरू:

नए निजी लाइसेंस धारक आज से दिल्ली में शराब की खुदरा बिक्री शुरू कर सकते हैं, जिसमें एक खुदरा लाइसेंसधारी के पास प्रति जोन 27 शराब की दुकानें होंगी। दुकानें सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुली रहेंगी।वही  L-17 लाइसेंसधारी, जिसमें स्वतंत्र रेस्तरां और गैस्ट्रो-बार शामिल हैं, बालकनी, छत और रेस्तरां के निचले क्षेत्र में शराब परोसने में सक्षम होंगे, क्योंकि क्षेत्र को सार्वजनिक रूप से बंद कर दिया गया है। लेकिन संक्रमण शुरू में शराब की कमी और अराजकता का कारण बन सकता है क्योंकि कई क्षेत्रों में दुकानें अभी भी संचालन की तैयारी कर रही हैं।

एक साथ इतनी दुकाने नहीं चलेंगी:

दिल्ली लिकर ट्रेड एसोसिएशन ने कहा, “पहले दिन 250-300 से अधिक दुकानें नहीं चल सकेंगी। दुकानों की संख्या कम होने के कारण शुरुआती कुछ दिनों में कुछ कमी हो सकती है, हालांकि, यह समाप्त हो जाएगा।”

 

ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Delhi GovernmentDelhi liquor shopExcise DepartmentNew Excise PolicyNew excise policy implementedPrivate Liquor Shopsआबकारी विभागदिल्ली की खबरें. दिल्ली सरकारदिल्ली न्यूजदिल्ली में शराब की दुकानदिल्ली लेटेस्ट न्यूजनई आबकारी नीति लागूप्राइवेट शराब की दुकान
Comments (0)
Add Comment