न्यूज डेस्क — देश की राजधानी दिल्ली में रहने वालों पर मंहगाई की एक और मार पड़ी है।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में दिल्ली जल बोर्ड की बैठक में दिल्ली के पानी के बिल बढ़ाने का फैसला लिया गया है।अब दिल्ली वालों को 20 फीसदी अधिक पानी का बिल देना पड़ेगा, क्योंकि दिल्ली जल बोर्ड ने पानी के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी है।
बता दें कि दिल्लीवालों को पानी की मुफ्त सुविधा देने का वायदा करने वाले अरविंद केजरीवाल सत्ता में आए थे। जनता ने उनके वायदे पर भरोसा करके ही उन्हें प्रचंड बहुमत दिया था। लेकिन केजरीवाल की अगुवाई वाले जल बोर्ड ने पानी के दामों में 20 फीसदी का इजाफा कर लोगों को जोर का झटका दिया है।
दरअसल 20 हजार लीटर से 30 हजार लीटर प्रति महीने पानी का उपभोग करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सेवा शुल्क 219.62 रुपये और वॉल्यूमेट्रिक शुल्क प्रति एक हजार लीटर पर 21.97 रुपये है. जो उपभोक्ता 30 हजार लीटर प्रति महीने से ज्यादा पानी की खपत करते हैं वे प्रति महीने सेवा शुल्क 292.82 रुपये और वॉल्यूमेट्रिक शुल्क 36.61 रुपये प्रति एक हजार लीटर का भुगतान करते हैं.