दिल्ली में प्रदूषण ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड

न्यूज़ डेस्क — दिल्ली में प्रदूषण ने इस सीजन के अब तक के सभी रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। रविवार को एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 57 पॉइंट की बढ़ोतरी के साथ 460 तक जा पहुंचा। दिन में एक वक्त तो इसने 493 के स्तर को छू लिया, जिससे हालात और खराब हो गए। सेंट्रल पल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक, कई जगह प्रदूषण का स्तर खतरनाक प्लस श्रेणी में रहा।

विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम रही। आज भी राहत के आसार नहीं हैं। 

सोमवार को पवन हंस लिमिटेड और पर्यावरण विभाग के अधिकारियों की अहम मीटिंग होगी, जिसमें तय होगा कि दिल्ली में हेलिकॉप्टर के जरिए पानी का छिड़काव या कृत्रिम बारिश किस तरह और कब की जा सकती है। एनजीटी के इस सुझाव पर पवन हंस के अधिकारी पहले ही कह चुके हैं कि यह काम आसान नहीं है, इसकी तैयारी में काफी वक्त लग सकता है। 

यह भी पढ़ें” दिल्ली में प्रदुषण के कारण धुंध से पर्यटक टिकट करा रहे हैं कैंसिल “

Comments (0)
Add Comment