देशी की राजधानी एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां शनिवार सुबह ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी (ASI) ने पीसीआर वैन में कथित तौर पर खुद को गोली मार ली।
वहीं गोली लगने के बाद घायल 55 वर्षीय असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) तेजपाल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वहीं पुलिसकर्मी के बाद महकमें में हड़कंप मच गया।
ये भी पढ़ें..यूपी में फिर पुलिस अफसरों का तबादल, कई पुलिस उपाधीक्षक इधर से उधर, देखें लिस्ट…
मोती नगर थाने पर था तैनात
एक दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “मोती नगर पुलिस स्टेशन में सुबह लगभग 7.05 बजे खुदकुशी की सूचना मिली। अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि एएसआई (ASI) तेजपाल को पीसीआर वैन के ड्राइवर द्वारा बेहोशी की हालत में हॉस्पिटल लाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
” वह गाजियाबाद के राजनगर के रहने वाले थे। क्राइम ब्रांच की टीम पीसीआर वैन की जांच कर रही है। फिलहाल उच्चाधिकारी मामले की जांच कर रहे है कि आखिर ASI ने खुदकुशी क्यों की ?
ये भी पढ़ें..अभिनेत्री यामी गौतम बनी IPS अफसर ! शेयर की तस्वीरें…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)