Weather Update: भीषण गर्मी के लिए रहे तैयार ! इन राज्यों में आसमान से बरसेगी ‘आग’

Weather Update: भीषण गर्मी के लिए रहे तैयार ! इन राज्यों में आसमान से बरसेगी ‘आग’

Weather Update: भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली और यूपी समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 10 अप्रैल तक दिल्ली में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जो राजधानी में भीषण गर्मी का संकेत है। वहीं, छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड में हीटवेव अलर्ट जारी किया गया है।

Weather Update: अगले छह दिनों तक हीटवेव की चेतावनी

राजधानी समेत उत्तर-पश्चिमी भारत के अधिकांश हिस्से अगले छह दिनों तक लू की चपेट में रहने के आसार हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस दौरान तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मंगलवार के बाद पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तापमान में कुछ नमी आएगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार से अगले पांच दिनों तक मौसम काफी गर्म रह सकता है।

इस दौरान उत्तर-पश्चिमी भारत के दक्षिणी हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, गुजरात, राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश भी लू की चपेट में रहेंगे। दिल्ली का अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है। न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस समय का सामान्य तापमान है। हवा में नमी का स्तर 63 से 18 प्रतिशत तक रहा।

आवश्यक सावधानी बरतने का किया गया आग्रह

उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के पूर्वी हिस्से विशेष रूप से चिंताजनक हैं, जहां आईएमडी ने इस अवधि के दौरान 10 से 11 हीटवेव दिनों की भविष्यवाणी की है। अधिकारियों ने लोगों से आवश्यक सावधानी बरतने का आग्रह किया है। आईएमडी ने पीक ऑवर्स के दौरान बुजुर्गों, बच्चों और पहले से मौजूद स्वास्थ्य समस्याओं वाले लोगों जैसे कमजोर समूहों को भी यथासंभव घर के अंदर रहने की सलाह दी है।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Heavy rain in IndiaMeteorological DepartmentMonsoon 2024Monsoon 2024 Updatesummerup monsoonUP Monsoon newsweather forecastWeather India newsweather newsWeather News updatesweather update