कुलियों ने किया दिल्ली – हावड़ा रेलवे ट्रैक जाम, करीब चार दर्जन ट्रेनें रुकीं

हाथरस–ग्रुप डी में समायोजन की मांग को लेकर रेलवे के कुलियों ने अपने रेल रोको आंदोलन के तहत यूपी के हाथरस जिले में उत्तर मध्य रेलवे के दिल्ली हावड़ा ट्रैक पर हाथरस जंक्शन स्टेशन के पास प्रदर्शन करके रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है। 

इण्डिया रेलवे लाल वर्दी कुली यूनियन के बैनर तले यहां इकट्ठा हुए हज़ारों कुली आंदोलन करते सुबह आठ बजे से रेलवे ट्रेक पर बैठ गए है। रेल मार्ग के बाधित होने से इस ट्रैक पर करीब चार दर्जन ट्रेनें रुक गयी है जिससे यात्रियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। आंदोलनकारी कुलियों का कहना है कि रेल मंत्री के रूप में लालू प्रसाद यादव ने वर्ष 2008 में उनकी ग्रुप डी में भर्ती की थी इसके बाद 2009 में यह सिलसिला रुक गया। तभी से वे अपनी मांग को लेकर आंदोलन पर है। 

उनका कहना है की वे स्टेशन मास्टर से लेकर देश के राष्ट्रपति तक अपनी मांग रख चुके है। रेलवे के 68 डिवीजन और 16  जोन के कुली आंदोलन में शामिल है। कुलियों का कहना तो यह भी है कि अब उनके लिए काम रह ही नहीं गया है। उन्हें परिवार पालने में मुश्किलें आ रही है ऐसे में उनकी समायोजन की मांग जायज है। कुलियों की माने तो उन्होंने 6 सितम्बर तक अपनी मांग पूरी न होने पर आंदोलन करने का अल्टीमेटम दिया था और इसी के तहत यह आंदोलन चल रहा है। 

(रिपोर्ट – सूरज मौर्या , हाथरस )

Comments (0)
Add Comment