Delhi Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शानदार जीत हासिल कर आम आदमी पार्टी (AAP) को करारी शिकस्त दी है। इस जीत ने न सिर्फ दिल्ली की राजनीति में नया मोड़ ला दिया है, बल्कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगी मनीष सिसोदिया जैसे दिग्गज नेताओं की हार ने AAP को करारा झटका दिया है।
हालांकि राहत के बाद ये है कि कालकाजी विधानसभा सीट से दिल्ली की सीएम आतिशी हारते-हारते जीत गईं हैं। यहां से बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस ने अलका लांबा को मैदान में उतारा था।
केजरीवाल ने स्वीकार की हार
केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश जारी किया है। दिल्ली की जनता का आभार जताते हुए हार स्वीकार की है। केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश में कहा, “आज दिल्ली चुनाव के नतीजे आ गए हैं और जनता का जो भी फैसला है, हम उसे पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं। जनता के फैसले को बहुत सम्मान के साथ स्वीकार किया जाता है। मैं भाजपा पार्टी को इस जीत के लिए बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि जनता ने जिन उम्मीदों और अपेक्षाओं के साथ उन्हें बहुमत दिया है, उन सभी पर वे खरा उतरेंगे।”
केजरीवाल ने क्या कुछ कहा-
उन्होंने आगे कहा, “पिछले दस सालों में हमें दिल्ली की जनता से जो भी मौका मिला, हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली जैसे क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण काम किए। इसके साथ ही हमने दिल्ली के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने का भी प्रयास किया। अब जनता ने जो फैसला हमें दिया है, उसके साथ हम न केवल एक सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे, बल्कि समाज सेवा के क्षेत्र में भी हमेशा काम करेंगे।”
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)