Delhi Election: CM सैनी ने पिया यमुना का पानी, AAP ने लगाया था ‘जहर’ मिलाने का आरोप

Delhi Election: CM सैनी ने पिया यमुना का पानी, AAP ने लगाया था ‘जहर’ मिलाने का आरोप

Delhi Election: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के ‘यमुना में जहर’ वाले बयान को लेकर अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिल्ली की सीएम आतिशी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) के बीच जंग छिड़ गई है।

सीएम आतिशी ने सीएम नायब सैनी को टैग करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने सीएम नायब सैनी को अपने साथ पल्ला घाट चलने के लिए कहा था। हालांकि, हरियाणा के सीएम सैनी ने आतिशी की चुनौती स्वीकार की और अकेले ही पल्ला घाट पहुंच गए, जिसका वीडियो उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है।

Delhi Election: सीएम सैनी शेयर किया वीडियो

24 सेकंड के इस वीडियो में सीएम नायब सैनी यमुना नदी से पानी पीते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ”बिना किसी हिचकिचाहट और निडरता के मैंने हरियाणा की सीमा पर पवित्र यमुना का पानी पिया। आतिशी जी नहीं आईं। कोई नया झूठ गढ़ रही होंगी। झूठ के पैर नहीं होते। इसीलिए आप-दा का झूठ काम नहीं कर रहा। दिल्ली की देवतुल्य जनता इन धोखेबाजों को पहचान चुकी है। 5 फरवरी को आप-दा के छल-कपट के युग का अंत निश्चित है। दिल्ली की जनता हरियाणा के कमीने केजरीवाल को सजा देगी, क्योंकि हमारा भाईचारा सदियों से मजबूत है।”

इससे पहले सीएम सैनी ने एक्स पर सीएम आतिशी की पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा था, ”आप-दा की खड़ाऊं मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना जी, पल्ला गांव में यमुना किनारे आपका स्वागत है। हरियाणा से दिल्ली आने वाले पानी में जहर नहीं है, लेकिन आपके दिमाग में जहर जरूर भरा हुआ है। कभी पानी की कमी, कभी पराली के धुएं और कभी अपनी तमाम नाकामियों के लिए आप हमेशा हरियाणा के लोगों को ही जिम्मेदार ठहराते रहते हैं।”

Delhi Election: सीएम आतिशी ने दिया था चैलेंज

वहीं, दिल्ली की सीएम आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हरियाणा के सीएम सैनी को टैग करते हुए लिखा, ”नायब सैनी जी, मुझे पता चला है कि आप यमुना नदी के पल्ला घाट पर जा रहे हैं। मेरा अनुरोध है कि आप और मैं साथ चलें, मीडिया के साथियों को भी साथ ले जाएं। हम सबके सामने अमोनिया की मात्रा नापेंगे। सबको पता होना चाहिए कि हरियाणा दिल्ली के लोगों को जहरीला पानी भेज रहा है।”


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

arvind kejriwalCM Nayab Singh SainiDelhi Assembly ElectionDelhi Assembly Election 2025Delhi newsआम आदमी पार्टीदिल्ली चुनावदिल्ली विधानसभा चुनावबीजेपी