Delhi New CM : शपथ ग्रहण समारोह का टाइम बदला, नया शेड्यूल हुआ जारी

Delhi New CM : शपथ ग्रहण समारोह का टाइम बदला, नया शेड्यूल हुआ जारी

Delhi New CM: दिल्ली में नए मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। इस बीच दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण का समय बदल गया है। पहले जहां 20 फरवरी को शाम 4.30 बजे दिल्ली के नए सीएम का शपथ ग्रहण होना था, वहीं अब यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे तय किया गया है।

Delhi New CM: 12 बजे होगा सीएम का शपथ ग्रहण

दिल्ली में 20 फरवरी को होने वाले मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह के निमंत्रण की पहली कॉपी सामने आई है। इस निमंत्रण पत्र में मुख्य सचिव की ओर से सभी लोगों को समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है। निमंत्रण पत्र के मुताबिक यह शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में दोपहर 12 बजे होगा। इसके साथ ही शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले लोगों के लिए कुछ दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं।

Delhi New CM: शपथ ग्रहण का नया शेड्यूल

कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक लोग सुबह 11 बजे तक अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे। यह आमंत्रण पत्र केवल एक व्यक्ति के लिए ही मान्य है। वहीं, शपथ ग्रहण समारोह की पूरी समय सारिणी भी सामने आ गई है। जिसके अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह के अतिथि 11-12 बजे के बीच पहुंचकर अपना स्थान ग्रहण करेंगे।

12:10 बजे मनोनीत मुख्यमंत्री और मनोनीत मंत्री पहुंचेंगे। 12:15 बजे एलजी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचेंगे। 12:20 बजे केंद्रीय गृह मंत्री और अन्य नेता पहुंचेंगे। 12:25 बजे प्रधानमंत्री मोदी पहुंचेंगे। वहीं, 12:30 बजे बैंड की धुन पर राष्ट्रगान बजाया जाएगा। 12.35 बजे एलजी मुख्यमंत्री को शपथ दिलाएंगे।

शपथ ग्रहण की तैयारियां पूरी

शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा। कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा की दृष्टि से कार्यक्रम स्थल पर दिल्ली पुलिस समेत अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी। जांच के बाद ही लोगों को कार्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में हजारों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। राजनीति और कला-मनोरंजन जगत से कई लोग इसका हिस्सा बन सकते हैं।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

astrology calculations of new cmDelhi CM announcement LIVEDelhi CM oath ceremony MuhurtDelhi New CM AnnouncementDelhi New CM Oath Ceremony MuhurtNew Delhi CM appointment