स्पोेर्ट्स डेस्क — आईपीएल में बुधवार रात को फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले गए वर्षा से बाधित रोमांचक मुकाबले में मेजबान दिल्ली डेयरडेविल्स ने डकवर्थ लुईस नीयम के तहत राजस्थान रॉयल्स को 4 रनों से हरा दिया।
इसके साथ ही दिल्ली ने अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को भी जिंदा कर दिया है। राजस्थान को अंतिम ओवर में जीत के लिए 15 रनों की जरूरत थी, लेकिन ट्रैंट बोल्ट ने अपने अनुभव का उपयोग करते हुए राजस्थान को महज 10 रन ही बनाने दिए।
इससे पहले बारिश के कारण मैच करीब सवा घंटे देरी से शुरू हुअा। ऐसे में मैच को 18-18 ओवर कर दिया गया था। टॉस हारकर पहले खेलने उतरी दिल्ली की टीम ने 17.1 ओवर में 6 विकेट पर 196 रन बना लिए थे, लेकिन उसी दौरान फिर से बारिश आने के कारण मैच को रोक दिया गया। करीब आघा घंटे बाद बारिश के रुकने पर मैच शूरू हुआ तो राजस्थान को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 12 ओवर में 151 रन का लक्ष्य दिया गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को ओपनर जोस बटलर 67 व डॉर्सी शॉर्ट 44 ने तूफानी शुरूआत दी। दोनों ने 6.4 आवेर में ही 84 रन जोड़ दिए। उस दौरान लग रहा था कि राजस्थान आसानी से मैच जीत जाएगी, लेकिन उसी समय अमित मिश्रा ने बटलर को विकेट कीपर पंत के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ दिया। बटलर ने अपनी पारी में 26 बॉल का सामना करते हुए 7 छक्के व चार चौके जड़े तथा शॉर्ट ने 25 बॉल का सामना करते हुए चार छक्के व दाे चौके जड़े। दस रन बाद ही बोल्ट ने सैमसन 3 को तथा आठ रन बार ही स्टोक 1 को आउट कर राजस्थान को दो बड़े झटके दे दिए।
इसके बाद मैक्सवैल ने डॉर्सी शॉर्ट को आवेश खान के हाथों कैच आउट करा दिया तथा राहुल त्रिपाठी 9 रन बनाकर रन आउट हो गए। इस दौरान कृष्णप्पा गौथम 18 ने टीम को जीत दिलाने का भरसक प्रयास किया। इसके चलते राजस्थान को अंतिम आवेर में जीत के 15 रनों की जरूरत थी, लेकिन अंतिम ओवर लेकर आए बोल्ट ने उन्हें महज 10 रन ही बनाने दिए और दिल्ली को सिर जीत का सेहरा बांध दिया।
इससे पहले दिल्ली ने ऋषभ पंत 69, कप्तान श्रेयस अय्यर 50, पृथ्वी शॉ 47 व विजय शंकर 17 की तूफानी पारियों की बदौलत 17.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 196 रन बनाए थे, लेकिन बारिश की वजह से दिल्ली की पारी समाप्त करने की घोषणा की गई और राजस्थान को 12 ओवर में 151 रन का लक्ष्य दिया गया था।