Delhi Election Voting : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो चुका है। अब अब इंतजार है- 8 फरवरी का। भारतीय चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 6 बजे मतदान के औपचारिक समापन समय के बाद कतार में खड़े सभी मतदाताओं को ही वोट डालने की अनुमति दी जाएगी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान की प्रक्रिया पूरी हुई। कई जगहों पर फर्जी वोटिंग के आरोप भी लगाए गए, लेकिन पुलिस ने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया।
63-65 प्रतिशत वोटिंग का अनुमान
वहीं शाम 6 बजे तक दिल्ली में 63% या 65% मतदान का अनुमान लगाया जा रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव में 62% मतदान हुआ था। अभी तक पश्चिम और दक्षिण पश्चिम जिले में केवल दो विधानसभा क्षेत्रों ने 60 प्रतिशत मतदान का आंकड़ा पार किया है। इनमें नजफगढ़ पहले और पालम दूसरे स्थान पर है। पालम में 60.05 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
शाम 5 बजे तक 57.70 प्रतिशत मतदान
चुनाव आयोग ने शाम 5 बजे तक के आंकड़े जारी किए हैं। शाम 5 बजे तक 57.70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। वहीं, सबसे अधिक 63.83 प्रतिशत मतदान उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुआ है। सबसे ज्यादा वोटिंग मुस्तफाबाद सीट पर हुई है. यहां 66.68 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई।
Exit Poll में आए चौंकाने वाले नतीजे
इस एक्जिट पोल भी सामने आने शुरू हो गए है। एक्जिट पोल के चौंकाने वाले नतीजे सामने आ रहे है। चाणक्या स्ट्रैटजी बीजेपी को 39 से 44 सीटें दे रही है। जबकि आम आदमी पार्टी को 25-28 सीटें दी है। वहीं कांग्रेस को 2 से तीन सीटें मिलने का अनुमान जताया है। मैट्रिज ने आम आदमी पार्टी को 32-27 सीटें दी है। बीजेपी को 35-40 और कांग्रेस को 0-1 सीटें दी है।
जेवीसी ने आम आदमी पार्टी को 22-31 सीटें दी है। बीजेपी को 39-45 सीटें जबकि कांग्रेस को 0-2 सीटें ही दी है। पीपुल्स पल्स ने भी बीजेपी को बड़ा जनाधार दिया है। इसने बीजेपी 51-60 सीटें, आप को 10-19 सीटें और कांग्रेस को 0 सीटें दी है। पीपुल्स इनसाइट ने बीजेपी को 40-44 सीटें दी है। वहीं इसने आम आदमी पार्टी को 25-29 सीटें दी है। कांग्रेस को 0-1 सीटें ही मिलने का अनुमान है।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)