कार्यभार संभालते ही एक्शन में रक्षामंत्री, पहले दौरे के लिए चुनी ‘खास’ जगह

न्यूज डेस्क–रक्षा मंत्री बनने के बाद राजनाथ सिंह अपने पहले दौरे में आज सैनिकों के साथ सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र- सियाचिन ग्लेशियर में दिखे। रक्षामंत्री ने सियाचिन बेस कैंप में जवानों के साथ मुलाकात की और युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित किया। 

राजनाथ ने अपनी पहली यात्रा के लिए चीन और पाकिस्‍तान से सटे लद्दाख क्षेत्र का चुनाव किया है जो अपने आप में खास है। सियाचिन में राजनाथ सिंह ने कई अधिकारियों के साथ ही फील्ड कमांडरों और जवानों से भी मुलाकात की। बॉर्डर पर चल रही तैयारियों का जायजा लेने के बाद वो श्रीनगर भी जाएंगे। इस दौरान जम्मू कश्मीर में आतंकवाद निरोधक अभियान के साथ ही पाकिस्तान से लगी सीमाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस दैरे से पहले राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर अपने इस दौरे के बारे में जानकारी दी कि वो दिल्ली से सियाचिन के एक दिवसीय दौरे के लिए रवाना हो रहे हैं।

रक्षा मंत्री के साथ आर्मी चीफ बिपिन रावत भी मौजूद थे। राजनाथ सिंह ने वहां मौजूद जवानों के साथ बैठकर फोटो खिंचवाई और उनका हालचाल पूछा। सियाचिन समुद्र से करीब 20 हजार फुट की ऊंचाई पर है और सालभर बर्फ की मोटी चादर से ढका रहता है। यह दुनिया का सबसे ठंडा युद्धक्षेत्र है। 

Comments (0)
Add Comment