बहराइच–स्टेशन क्लब बहराइच का दीपावली मिलन कार्यक्रम व आम सभा बुधवार देर शाम जिलाधिकारी शम्भू कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष जिलाधिकारी शंभू कुमार व क्लब सदस्यों द्वारा क्लब के आजीवन सदस्य आरिफ मोहम्मद खान के केरल का राज्यपाल बनने की सामूहिक बधाई व क्लब की ओर से अभिनंदन पत्र भेजने का निर्णय लिया गया।क्लब के पदेन अध्यक्ष जिलाधिकारी शम्भू कुमार ने कहा कि हमारे लिये गर्व की बात है कि हमारे क्लब के आजीवन सदस्य व जिले से सांसद रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री आरिफ मोहम्मद खान आज केरल जैसे महत्वपूर्ण राज्य के राज्यपाल हैं।
पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने कहा कि अंग्रेजों के जमाने से चल रहे इस क्लब में मनोरंजन के साधनों के साथ योग व जिम्नेजियम का संगम क्लब प्रबंधन की कुशल कार्यशैली का परिचायक है।क्लब सचिव कुलभूषण अरोड़ा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का कुशल संचालन भी किया।
कार्यक्रम के आयोजन में सह सचिव नवनीत अग्रवाल व कार्यकारिणी सदस्य अनिल मातनहेलिया का विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम में जसबीर आर्केस्ट्रा पार्टी ने अपने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम से आए हुए अतिथियों का मनोरंजन किया।
कार्यकारिणी सदस्य मनीष मल्होत्रा ने बताया कि क्लब द्वारा केरल के राज्यपाल महामहिम आरिफ मोहम्मद खान का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित करनेके लिए उनसे सहमति व समय लेने की कोशिश की जा रही है। कार्यकारिणी सदस्य डा. बी. एन. मेहता ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम को कार्यकारिणी सदस्य अनिल मातनहेलिया, मनीष मल्होत्रा, सुधीर गौड़, वरिष्ठ सदस्य मदन लाल अग्रवाल आदि ने सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में जनपद के मुख्य विकास अधिकारी अरविंद चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप यादव, अपर जिलाधिकारी जे.सी. पाण्डे, डा. एन.सी. बावा, डा.अनिल अग्रवाल, डा. पुनीत मेहता, संगीता मेहता, डा. गर्वित मल्होत्रा, डा. अनिल- रीना केडिया, डा. सीवीके- सगुना वर्मा, डा. शिशिर अग्रवाल, डा. ए. आर. खान, डा. के. चंद्रा, वरिष्ठ पत्रकार आजीवन सदस्य बिपिन अग्रवाल, , भाजपा नेता बृजेश-ममता गुप्ता, समाज सेवी प्रमोद जायसवाल, अनिल सिंघल आदि सदस्यों ने शिरकत की।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)