दीपक चाहर ने लगाई एक और हैट्रिक,लेकिन फिर भी हार गई टीम…

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट में दीपक ने हैट्रिक सहित चार विकेट झटके

स्पोर्ट्स डेस्क — बांग्लादेश के खिलाफ विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एक और हैट्रिक लगा दी है।लेकिन इस बार दीपक अपनी टीम को जीत नहीं दिला पए। दरअसल दीपक ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के ग्रुप ‘बी’ मैच में मंगलवार को एक ओवर में हैट्रिक सहित चार विकेट झटके लेकिन फिर भी उनकी टीम राजस्थान को विदर्भ के हाथों एक रन से हार का सामना करना पड़ा।

बता दें कि विदर्भ की पारी में सातवें ओवर के बाद वर्षा के कारण बाधा पड़ी थी, जिससे ओवरों की संख्या 13 कर दी गई, इस दौरान विदर्भ ने 9 विकेट पर 99 रन बनाए। चाहर ने 13वें ओवर की पहली गेंद पर विकेट लिया और फिर चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की। उन्होंने 18 रन देकर चार विकेट हासिल किए।चाहर ने गत रविवार को नागपुर में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी-20 मुकाबले में मात्र 7 रन पर 6 विकेट लेकर टी-20 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का नया रिकॉर्ड बनाया था।

राजस्थान को वीजेडी पद्धति के तहत 107 रन का लक्ष्य मिला और उसने 4.2 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 60 रन बना लिए थे लेकिन टीम फिर आठ विकेट पर 105 रन तक ही पहुंच सकी और 1 रन से मैच हार गई।

Deepak Chahar on hat-trick
Comments (0)
Add Comment