वेस्टइंडीज के खिलाफ पृथ्वी शॉ करेंगे टेस्ट में डेब्यू

स्पोर्ट्स डेस्क — गुरुवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में होने वाले पहले टेस्ट मैच में भारतीय युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का डेब्यू करना तय है. टीम इंडिया ने पहले टेस्ट के लिए अपने 12 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है जिसमें पृथ्वी शॉ का भी नाम है.

पृथ्वी शॉ राजकोट टेस्ट में केएल राहुल के साथ ओपनिंग करते नजर आएंगे. वहीं वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुने गए कर्नाटक के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को अपने डेब्यू के लिए इंतजार करना होगा.पृथ्वी शॉ को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और पांचवें टेस्ट के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था. हालांकि अब पृथ्वी शॉ का सपना पूरा होगा. 

बता दें पृथ्वी शॉ ने अपने 14 फर्स्ट क्लास मैचों में अबतक 56.72 की शानदार औसत से 1418 रन बनाये है. वो 7 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके है. महज 18 साल के इस युवा बल्लेबाज ने बेंगलुरू में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ शानदार शतक लगाया था. हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर भी पृथ्वी शॉ ने तीन शतक ठोके थे.

इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा तीसरे नंबर पर होंगे वहीं विराट कोहली चौथे नंबर पर खेलेंगे. राजकोट टेस्ट में रिषभ पंत भी खेलेंगे जो कि भारत में उनका पहला टेस्ट मैच होगा. वहीं टीम इंडिया तीन स्पिनर्स के साथ राजकोट में उतरेगी. अश्विन, जडेजा के साथ कुलदीप यादव भी खेलेंगे.जबकि तेज गेंदबाजी का भार मोहम्मद शमी और उमेश यादव पर होगा.

पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया– विराट कोहली, के एल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर

 

Comments (0)
Add Comment