कर्ज वसूली से प्रताड़ित व्यापारी ने जहर खाकर दे दी जान

फर्रुखाबाद–फर्रुखाबाद के जहानगंज में कर्जा वसूली से प्रताड़ित व्यापारी ने जहर खाकर जान दे दी। गौरव थाना जहानगंज के गांव दानमंडी निवासी विनोद का 30 वर्षीय पुत्र था। गौरव की थाना जहानगंज के सामने मां वैष्णो बीज भंडार की दुकान है। 

दुर्घटना में 3 माह पूर्व घायल होने पर गौरव को सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया था तभी से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। गौरव बेबर के थोक विक्रेता बॉबी मिश्रा के यहां से बीज खरीदते थे जिनका गौरव पर करीब ढाई लाख रुपया बकाया हो गया था। बताया गया कि बॉबी ने रुपये वसूलने के लिए गौरव को नोटिस दिया। गौरव परसों नोटिस लेकर बाबी से मिलने गया वहां बॉबी ने गौरव को जेल भिजवाने की धमकी देकर मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित किया। भयभीत गौरव सल्फास खरीदकर घर ले गया और बीते दिन के 3 बजे घर पर सल्फास खा ली। 

हालत बिगड़ने पर गौरव को फर्रुखाबाद के सिटी अस्पताल में सायं भर्ती कराया गया रात करीब 3 बजे गौरव की मौत हो जाने पर उसके शव को घर ले जाया गया और घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी गई। विनोद ने बीज विक्रेता बॉबी मिश्रा के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी है विनोद ने आरोप लगाया कि बॉबी मिश्रा के द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण बेटे ने जहर खाकर जान दे दी है।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)

Comments (0)
Add Comment