भीषण सड़क हादसें में तीन की मौत,मुंडन कराकर लौट रहा था परिवार

उन्नाव — जिले में रविवार को उस वक्त चीख पुकार मच गई जब एक बाइक, पिकअप और डंपर में जबरजस्त भिड़ंत हो गयी। जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिस कारण पिकअप सवार करीब 30 लोग बुरी तरह से घायल हो गए जबकि मोटर सायकिल सवार दोनो लोगो की मौके पर मौत हो गयी।

वहीं स्थानीय लोगो की सूचना पर पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।इस हादसें अब तक तीन लोगो की मौत हो चुकी है जबकि एक दर्जन से ज्यादा  घायल हो गए।वहीं कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। 

गौरतलब है कि माखी थानाक्षेत्र के मेथी टिकुर गांव के पास पिकअप मोटरसाइकिल और डंपर में हुई जबरजस्त भिड़ंत ने कई घरों के चिराग बुझा दिए। बता दे कि सफीपुर से पिकअप पर सवार होकर लोधेस्वर मंदिर मुंडन करवाने के लिए निकले इन लोगो ने कभी सोंचा भी नही होगा कि रास्ते मे इतना बड़ा हादसा हो जाएगा। जैसे ही पिकअप मेथी टिकुर गांव के पास पहुंचती है सामने से आ रहे डंपर का टायर फट गया और डंपर अनियंत्रित हो पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद पिकअप अनियंत्रित होकर एक मोटरसाइकिल पर पलट गई।

इस भीषण हादसे में मोटर सायकिल सवार दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पिकअप पर सवार करीब 30 से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हो गए।इस दौरान चीख पुकार मच गई वहीं स्थानीय लोगो ने पुलिस की सहायता से सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान एक और महिला की मौत हो गयी। 

इस घटना में करीब एक दर्जन से ज्यादा मासूम बच्चे भी घायल हो गए। इलाज के दौरान हालात बिगड़ने पर 11 लोगो को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया।उधर इतनी बड़ी घटना होने से पूरे जनपद में हाहाकार मच गया, सभी जिम्मेदार अधिकारी डीएम, एसपी, एएसपी, सीएमओ और विधायक जिला अस्पताल मरीजो से मिलने पहुंचे।

(रिपोर्ट-अनुराज भारती,उन्नाव)

Comments (0)
Add Comment