डॉक्टरों की लापरवाही से हुआ भाजपा नेता का निधन

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कस्बा काकोरी के काजीगढ़ी निवासी विजयपाल सिंह का बीमारी के चलते डॉक्टरों की लापरवाही से निधन हो गया।

डॉक्टरों द्वारा कस्बा काकोरी निवासी भाजपा नेता विजयपाल सिंह की कोरोना पॉजिटिव बताकर इलाज किया जा रहा था।जबकि की उनकी दो रिपोर्ट निगेटिव थी।इसी आधार पर अस्पताल ने परिजनो को उनका शव 15 अगस्त को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द किया था।इस तरह भगवान रूपी डॉक्टर आम नागरिकों को लूटने का काम कर रहे हैं।जिस पर सरकार को कड़ा कदम उठाना चाहिए ऐसे डॉक्टरों और अस्पताल पर कड़ी कार्यवाही सरकार को करनी होगी।नहीं तो इसी तरह आम नागरिकों का प्राइवेट अस्पताल वाले उत्पीड़न करते रहेंगे।

यह भी पढ़ें-रॉबर्ट ट्रंप का निधन, गंभीर बीमारी से थे ग्रस्त..

परिजनों ने मुख्यमंत्री जी से मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर लापरवाही करने वाले डॉक्टरों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।इससे पहले सीएमओ डॉ आरपी सिंह लखनऊ और एसीएमओ कोविड प्रभारी डॉ अजय राजा के नम्बर पर जांच रिपोर्ट भेज कर कार्यवाही की मांग की।दोनों जांच रिपोर्ट भेजी जा चुकी है।पर इसके बावजूद फिर भी अब तक मामले का स्वास्थ्य विभाग के दोनों में से किसी डॉक्टर के द्वारा नही लिया गया संज्ञान।जिससे स्वास्थ्य विभाग के लोगों की भूमिका भी संदिग्ध प्रतीत होती है।

विजयपाल सिंह का अंतिम संस्कार कस्बा काकोरी में उनकी बाग में किया गया।विजयपाल सिंह सपा में रहते हुए नगरध्यक्ष व जिलाउपाध्यक्ष रह चुके है।उनकी पत्नी शैल कुमारी यादव नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव भी लड़ चुकी हैं।वर्तमान में वह भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य थे।

उनके निधन पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी,पूर्व जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव,जिला महामंत्री विजय मौर्य,मंडल अध्यक्ष रविराज लोधी,जिलाउपाध्यक्ष अरविंद यादव,विपिन राजपूत,शिवहरी द्विवेदी,मनीष गुप्ता,हारदोई सांसद जय प्रकाश रावत,पूर्व चेयरमैन सुशील लोधी,ग्रामीण पत्रकार कल्याण समिति उत्तर प्रदेश चेयरमैन ,कमलेश लोधी,हीरालाल लोधी सहित आदि ने शोक व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

bjpCoronadeathdoctorfuneralhospitalleaderpositivevijaypal
Comments (0)
Add Comment