बहराइच– किशुनपुर गांव के मंगलवार देर शाम को सातवीं के मोहर्रम मौके पर गांव के बाहर छड़ी का मिलान कर रहे थे। मिलान करने के बाद सभी वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक युवक की छड़ी विद्युत तार से टकरा गई। करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पंचनामा के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
मंगलवार को जिले में सातवीं के मोहर्रम के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने छड़ी निकाली। कोतवाली नानपारा अंतर्गत किशुनपुर गांव के लोग भी सैकड़ों की संख्या में छड़ी लेकर गांव के बाहर पहुंचे। यहां पर मिलान करने के बाद सभी वापस लौट रहे थे। वापस लौटते समय गांव निवासी सलीम (18) पुत्र रहमान की छड़ी विद्युत तार से टकरा गई। उस समय बिजली सप्लाई हो रही थी। करंट लगने से मौके पर ही सलीम की मौत हो गई। जिससे छड़ी यात्रा में मातम मच गया। सभी लोग सलीम को लेकर सीएचसी पहुंचे, लेकिन यहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों ने पुलिस को बिना सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। युवक की मौत से परिवार के लोग शोकाकुल हैं।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)