बहराइच– बहराइच गोंडा हाईवे पर दो अलग अलग स्थानों पर सड़क हादसों में किशोर सहित तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि दो युवक बाल बाल बच गये। इस सड़क हादसे में एक ही परिवार के चाचा भतीजे की मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया है।
पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। बहराइच गोंडा हाईवे पर गोंडा रेलवे क्रॉसिंग के पास सोमवार की देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी ,बाइक गिरते ही दो सवार दूसरी तरफ गिरे जबकि एक सवार के सड़क पर गिरते ही ट्रक का पहिया युवक के सिर पर चढ़ गया ,जिसके चलते युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। हादसा होते ही चालक वाहन सहित फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान श्रावस्ती जिले के गिलौला थाने के रामपुर कटेल निवासी 25 वर्षीय अशोक प्रजापति पुत्र रामसमुझ के रूप में हुई है ।
वही सोमवार की देर रात चिलवरिया चीनी मिल के तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक में ठोकर मार दी। जिसके चलते बाइक सवार रानीपुर थाने के जिगरिया के निवासी राम भवन उर्फ भुल्लर व उनके भतीजे संचित की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसा होते ही चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया । देहात कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि खलीलपुर निवासी सतीश कुमार यादव की तहरीर पर केस दर्ज हो गया है। फरार चालक की तलाश की जा रही है।
(रिपोर्ट- अनुराग पाठक , बहराइच )