कोठे का मालिक समझ SHO से ही कर बैठे लड़की की डील !

नई दिल्ली–एक घिनौने जुर्म को अंजाम देने जा रहे दो युवकों के ‘रॉन्ग नंबर’ डायल करने से एक लड़की की जिंदगी तबाह होने से बच गई। दोनों लड़की को जीबी रोड के कोठे पर बेचने वाले थे लेकिन दिलचस्प यह है कि उन्होंने जिस शख्स को जीबी रोड का कोठा मालिक या दलाल समझा, वह कमला मार्केट थाने के SHO निकले। उनसे मोबाइल पर बातचीत के दौरान ही लड़की बेचने की पूरी डील फाइनल कर दी। 

 

दरअसल, दोनों युवकों ने इंटरनेट पर अपलोड जीबी रोड के कोठों के वीडियो देखे थे। उन्हीं विडियोज में एक कोठे के अंदर बोर्ड पर लिखा मोबाइल नंबर नजर आया। दोनों को लगा कि यह कोठेवालों का नंबर है। उस पर कॉल करके लड़की बेचने की डील करने लगे। पुलिस डिपार्टमेंट ने कमला मार्केट एसएचओ का सरकारी मोबाइल नंबर (बोर्ड पर लिखकर) कोठों के अंदर दीवारों पर लगवाया हुआ है। नंबर लगाने का मकसद यह है कि कोठों पर कुछ भी गलत होने पर विक्टिम सीधे तौर पर एसएचओ से संपर्क कर सके। आरोपियों के कॉल पर कमला मार्केट एसएचओ सुनील ढाका ने खुद कोठा मालिक बनकर डील की। उनके पास दो सिपाहियों को सादे कपड़ों में खरीदार बनाकर भेजा। खरीद-फरोख्त की फाइनल रकम तय हुई। 20 हजार रुपये अडवांस दिए। जैसे ही आरोपी लड़की को खरीदारों (पुलिसकर्मियों) के सामने लाए। पुलिस टीम ने दोनों को अरेस्ट कर लिया। लड़की को सेफ कस्टडी में ले लिया। 

डीसीपी मनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि आरोपियों की पहचान अमर और रंजीत के तौर पर हुई है। लड़की की उम्र 17 साल है और वह बिहार के मोतीहारी की रहने वाली है। अमर ने शादीशुदा होते हुए उसे प्रेमजाल में फंसाया। उसे चोरी-छिपे बिहार से गुड़गांव (हरियाणा) ले गया। वहां उससे शादी करके किराये पर साथ रहने लगा। इस बीच शारीरिक संबंध बनाए। बाद में उससे पीछा छुड़ाने के लिए अपने दोस्त रंजीत के साथ मिलकर जीबी रोड पर बेचने की साजिश रची। 

Comments (0)
Add Comment