बांग्लादेश: केमिकल गोदामों में लगी भीषण आग, अब तक 69 की मौत

ढाका–बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बुधवार को आग ने अपना विकराल रूप दिखाया और लगभग 69 लोगों को अपने आगोश में ले लिया। हालाँकि मृतकों की संख्या अभी बढ़ भी सकती है। 

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एक पुराने इलाके में बुधवार को भयानक आग लग गई। इसमें कम से कम 69 लोगों की मौत की खबर है। यह आग उस अपार्टमेंट में लगी थी जिसे रासायनिक गोदामों के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। बांग्लादेश के दमकल विभाग के प्रमुख अली अहमद ने पहले ही बताया था कि अभी तक उन्होंने 45 शव बरामद किए हैं। शवों की संख्या बढ़ सकती है। आग लगने की ठीक वजह फिलहाल सामने नहीं है। इसपर अहमद ने कहा कि ढाका के पुराने इलाके चौकबाजार में आग गैस सिलेंडर से लगी होगी जिसके बाद वह तेजी से पूरी इमारत में फैल गई जहां ज्वलनशील पदार्थ भंडार करके रखे हुए थे। आग की लपटें उससे जुड़ी चार इमारतों तक भी फैल गई।

इन इमारतों में प्लास्टिक के दोने और बॉडी स्प्रे रखे जाते थे इसके अलावा रासायनिक गोदामों के रूप में भी इनका इस्तेमाल किया जाता है। जब आग लगी तब ट्रैफिक जाम लगा हुआ था इसलिए लोग भाग नहीं पाए।’ जिस जगह आग लगी वहां गलियां बेहद संकरी हैं। यह आग बुधवार रात को 10 बजकर 40 मिनट पर लगी थी। जिसपर करीब 200 से अधिक दमकलकर्मियों ने काबू पाया। 

Comments (0)
Add Comment