नई दिल्ली– कांग्रेस में प्रेसिडेंट पोस्ट के लिए राहुल गांधी की ताजपोशी आज हो सकती है। इस पोस्ट के लिए राहुल के अलावा किसी और कैंडिडेट ने ऑफिशियल नॉमिनेशन नहीं किया है। नॉमिनेशन वापस लेने की डेडलाइन आज शाम 3 बजे तक है। इसके बाद प्रेसिडेंट के तौर पर राहुल गांधी के नाम का एलान किया जा सकता है।
गांधी फैमिली से प्रेसिडेंट बनने वाले राहुल अकेले मेंबर नहीं है, लेकिन ऐसे मेंबर जरूर हैं, जिनके सामने चुनौतियां ज्यादा हैं और हालात मुश्किल।
कांग्रेस 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल को पीएम कैंडिडेट के तौर पर उतार सकती है। पार्टी राहुल को अध्यक्ष बनाकर संगठन और कार्यकर्ताओं में जोश भरना भी चाह रही है। 2019 अाम चुनाव से पहले 12 राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में, कांग्रेस राहुल के जरिए तैयारी करना चाह रही है।