फतेहपुर– सेहत को लेकर हम और आप हमेशा संजीदा रहते हैं। अपने और अपनों की सेहत से समझौता करने के मामले में जरा सी भी लापरवाही नहीं बरतते हैं, लेकिन जब आपको पता चले कि कंपनियां हमारे और आपकी सेहत से कितना बड़ा खिलवाड़ करने में जुटी हुई हैं, तो आपके पैरों तले जमीन ही खिसक जाएगी।
ताजा मामला फतेहपुर में सामने आया है, जहां शुद्ध दूध की डेयरी शुद्ध नाम से दूध का पैकेट बनाती है। इस दूध को मार्केट में हर जहग सप्लाई करती है। फतेहपुर में इस दूध की डेयरी का 10 रुपये वाले दूध के पैकेट में चुहिया निकली है। दुकानदार का नाम अच्छे है , जो शहर के ज्वालागंज इलाके में चाय की दुकान चलाते हैं। वहीं से मो.फरहान नाम के ग्राहक ने दूध खरीदा था। जब घर ले जाकर दूध खोलकर देखा तो उसके भीतर चूहा मिला। जिसकी शिकायत ग्राहक ने दुकानदार से की तो उसने कंपनी को पूरे मामले की जानकारी दी।
लेकिन कंपनी के किसी भी अधिकारी ने इस मामले में कोई भी बात नहीं सुनी। वहीं जब इस मामले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी से बात की गई तो उनका साफ कहना था कि इस तरह की किसी भी कंपनी ने शहर में दूध बेचने का लाईसेंस नहीं ले रखा है और जो भी कंपनी दूध बेच रही है वो अवैध है। ऐसे में उन्होंने जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी ।
(रिपोर्ट- नितेश श्रीवास्तव, फतेहपुर )