बहराइच जिले के थाना बौंडी इलाके के रेहुआ ग्राम पंचायत के मजरा जगरहन पुरवा का रहने वाला युवक चार दिन से लापता था आज उसका शव तालाब में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई परिजनों ने युवक की हत्या कर शव को तालाब में फेकने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है । जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है ।
ये भी पढ़ें..तेज रफ्तार कार से टकराकर पलटा टैम्पो, मची चीख-पुकार…
बौंडी इलाके के रेहुआ ग्राम पंचायत का रहने वाला सालिक राम 4 दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था।परिवारजन ने युवक के अपहरण के बाद हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस ने मामले में गुमशुदगी का मुकदमा भी दर्ज किया था। आज शनिवार को युवक का शव गांव से काफी दूर तालाब में उतराता मिला।
घर में मचा कोहराम
युवक का शव मिलने से परिवारजन में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ भी एकत्रित हो गई।
परिजनों की और से युवक की हत्या करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने पर तहरीर दी है । पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
ये भी पढ़ें..महिला के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार, गैंगरेप के बाद प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड, कई हड्डियां टूटी…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)
(रिपोर्ट- अनुराग पाठक,बहराइच)