अंबेडकरनगर — जैतपुर थानाध्यक्ष का थाने के भीतर आवास पर फंदे से लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गयी.मौत के कारणों का पुलिस पता लगाने में जुटी है.वहीं मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
बता दें कि जैतपुर थाने की कमान करीब 6 महीने पहले बब्बू मिश्रा को सौंपी गई थी. पुलिस के मुताबिक आज सुबह में थानाध्यक्ष बब्बू मिश्रा को किसी अपराधी को पकड़ने के लिए दबिश में जाना था जब साथियों ने आवास जाकर देखा तो उनका शव फंदे पर लटकता मिला.उधर थानाध्यक्ष की आत्महत्या की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.आनन-फानन में एसपी आलोक प्रियदर्शी और एएसपी अवनीश कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे और थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों से पूछताछ की गई.
एसपी के मुताबिक थानाध्यक्ष के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.घटना की सूचना के बाद परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए जहां पर एसपी आलोक प्रियदर्शी ने परिजनों से मुलाकात कर पूछताछ की.
(रिपोर्ट-कार्तिकेय द्विवेदी,अंबेडकरनगर)