पांच दिन से लापता भाजपा नेता का गड्ढे में मिला शव

परिजनो ने सजेती थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

फतेहपुर — यूपी के फतेहपुर में पांच से दिनों से लापता भाजपा नेता का शव मिलने से सनसनी फैल गई। वहीं परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई है।हालांकि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले को हादसा बता रही है। परिवार वालों ने सजेती थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

दरअसल सजेती के असवार मऊ गांव निवासी 38 वर्षीय कमलेश निषाद भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व मंडल मंत्री थे। बीते शनिवार को वह फतेहपुर के भरसा गांव में रहने वाले रिश्तेदार के घर जाने की बात कहकर निकले थे। देर रात जब वो वहां नहीं पहुंचे तो परिजनों ने तलाश शुरू की। कुछ पता न चलने पर पिता झल्लू ने सोमवार को सजेती थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। गुरुवार को फतेहपुर में अमौली एतमातपुर मार्ग पर भरसा गांव के लोगों ने गड्ढे में शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने आसपास गांव के लोगों के बुलाकर शिनाख्त कराई और परिवार वालों को जानकारी दी।भाजपा नेता की मौत पर कर कोहराम मच गया आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। जानकारी होते ही एसपी ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह ने भी घटनास्थल पहुंचकर छानबीन की। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। थाना प्रभारी नाहर सिंह ने बताया गुमशुदगी सजेती थाने में दर्ज है, इसलिए कार्रवाई वहीं से होगी। उसकी पत्नी ने हत्या की आशंका जताई है।

Comments (0)
Add Comment