मुजफ्फरनगर जनपद के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव नावला में माली का काम करने वाले युवक का शव संदिग्ध हालात में मकान की तीसरी मंजिल की रेलिंग से लटका हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें-गजब कारनामा: जिसको हत्या का आरोपी बनाकर भेजा जेल, वह घटना के समय खरीद रहा था बर्गर
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की छानबीन शुरु कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक खतौली क्षेत्र के गांव गालिबपुर निवासी सुनील (35) पुत्र बालमुकंद गांव नावला निवासी सरदार अहमद के यहां 10 वर्षों से माली का काम करता था। सोमवार सुबह करीब पांच बजे उसका शव सरदार अहमद के मकान की तीसरी मंजिल की रेलिंग से लटका मिला। गले में रस्सी का फंदा लगा था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी।
वहीं, परिजनों ने हत्या कर शव फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे विवेचना की जाएगी। मृतक के परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है।