रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां एक हादसे में 4 लोगों की मौत हो चुकी है। दरअसल शुक्रवार देर शाम तेज रफ्तार अनियंत्रित सफारी गाड़ी ने दो अलग-अलग बाइक सवारों समेत दो राहगीरों को रौंद डाला।
यह भी पढ़ें-विकास दुबे एनकाउंटर: पुलिसवालों पर चलेगा हत्या का मुकदमा, साबित करनी होगी बेगुनाही
इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, तो वहीं एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। यह दर्दनाक हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र के डिग्री कॉलेज चौराहे के पास का हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 9 बजे के आसपास एक तेज रफ्तार एक सफारी गाड़ी शहर कोतवाली के डिग्री कॉलेज चौराहे के पास पहुंची थी कि एकाएक वो अनियंत्रित हो गई। सफारी ने दो बाइक सवारों को रौंद दिया। इसके साथ ही सड़क पर जा रहे दो पैदल लोगों को भी रौंद डाला।