फर्रुखाबाद–जिले में शहर क्षेत्र लेकर ग्रामीण इलाकों में हो रही दिन दहाड़े लूट से आम जनता परेशान होने लगी थी जिसके चलते पुलिस ने दो शातिर अपराधियो को लूट के माल सहित गिरफ्तार कर लिया है।
मामला यह है कि शहर में संध्या मिश्रा नाम की महिला की टहलते समय वाइक सवार मदमाशो ने चैन तोड़कर भाग गए थे।उसके बाद भोलेपुर मंदिर के पास से अमर सिंह राठौर की पत्नी की चैन तोड़कर फरार हो गए थे।इस प्रकार से उन्होंने शहर से लेकर गांव तक छः घटनाओ को अंजाम दिया था।एसपी डॉक्टर अनिल कुमार मिश्रा ने खुलासा करते हुए बताया कि जिले में हो लूट के खुलासे के लिए स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित को लगाया गया था।जिसके चलते उन्होंने इन शातिर अपराधियो का पता लगाना शुरू कर दिया था।जब मुखबिर की सूचना पर यह अमृतपुर क्षेत्र में घटना करने की फिराक में है तो पुलिस ने तत्काल प्रभाव से उनको बदायू रोड से गिरफ्तार कर दिया है।यह लोग किराए का कमरा लेकर रहते थे।
जब इन शातिर अपराधियो से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि जिले में छः घटनाओ को अंजाम देने के साथ आस पास के जिलों में 13 घटनाओ को अंजाम दिया है।इनके कमरे से तलाशी के दौरान अपाचे,डिस्कबर दो मोटरसाइकिल,तीन चैन,एक हार,मंगलसूत्र,एक जोड़ी झाले,एक जोड़ी टाप्स,एक बाल चोटी के साथ 315 बोर के दो तमंचे व 4 कारतूस बरामद किए है।जिनकी कुल कीमत 4लाख रुपये की होगी।
पकड़े गए अपराधी ब्रजेश राजपूत पुत्र रामनिवास निवासी नगला खूरु थाना जहानगंज साथ मे सचिन पाल पुत्र सरनैस पाल निवासी लखनपुर कोतवाली कायमगंज के है।अपराधी ब्रजेश राजपूत के ऊपर जनपद से लेकर आस पास के जनपदों में 25 मुकदमे दर्ज है वही सचिन पाल के ऊपर 7 मुकदमे दर्ज है।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)