मनोरंजन डेस्क — 24 फरवरी को दुबई के एक होटल में हुए श्रीदेवी की आक्समिक मृत्यु ने सभी को चौंका दिया था. श्रीदेवी एक कमरे में मृत पाई गई थी.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार बाथटब में डूब जाने से उनकी मौत हुई और इस मामले में आरोपी रहे उनके पति और फिल्म निर्माता बोनी कपूर को क्लीन चिट भी मिली लेकिन अब इस मामले में एक आरोप सामने आ रहा है.
दरअसल पूर्व पुलिस ऑफिसर वेद भूषण इस पूरे मामले को एक झूठ मानते हैं और श्रीदेवी की मौत को हादसा नहीं बल्कि हत्या मानते हैं. वेद भूषण का दावा है कि उन्होंने इस मामले में अपनी निजी जाँच की है और इस जाँच में कुछ बातें सामने आई हैं. वेद भूषण का कहना है कि श्रीदेवी की मृत्यु एक हादसा नहीं बल्कि एक सोची समझी साजिश है और इस मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद भी शामिल है.बता दें कि इस पुलिस अफसर ने मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अपनी निजी जाँच की और वो उस होटेल में भी ठहरा जहां श्रीदेवी की मौत हुई.
इस पूर्व पुलिस अफसर के अनुसार जो कहानी श्रीदेवी की मौत को लेकर सुनाई गई है वो अविश्वसनीय लग रही है. वेद भूषण खुद उस होटेल में ठहरे हैं और उनके अनुसार जिस कमरे में श्रीदेवी रुकीं थीं उसके बाथटब में डूबना लगभग असंभव है.