शाहजहांपुर –यूपी के शाहजहांपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां सास के तानों से तंग आकर एक बहू ने नदी मे छलांग लगा दी। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने जब महिला को नदी मे कूदते देखा उसी वक्त पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस ने महिला को नदी से निकालने के बाद जिला अस्पताल मे भर्ती कराया।
बता दें कि मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अलीजई का है यहां कि निवासी शमीम की 40 वर्षीय पत्नी रेहाना ने नदी मे छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। महिला रेहाना ने पुलिस को बताया कि वह, उसका पति और उनका जेठ इब्राहिम अपनी दुकान पर गए तो उसके कुछ देर बाद उसकी सास घर में काम करने को लेकर विवाद करने लगी।
आरोप है कि आये दिन उसकी सास काम करने को लेकर उससे लड़ती रहती है, जिससे वह परेशान हो चुकी थी। मंगलवार को भी वह ज्यादा परेशान हो चुकी थी। उसने अपनी जिंदगी को खत्म करने की ठान ली और वह राजघाट चौकी के पास आई। वहां पर नदी मे छलांग लगा दी लेकिन पुलिस और आसपास के लोगों ने समय रहते उसे बचा लिया। फिलहाल पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।