न्यूज़ डेस्क : मतदान से पूर्व डीएम और एसएसपी पुलिस फोर्स के साथ बुधवार देर शाम पिनाहट पहुंचे। मतदान केंद्रों पर अंधेरा देख डीएम ने नाराजगी जताई। अधीनस्थों को कड़ी फटकार भी लगाई। डीएम गौरव दयाल और एसएसपी अमित कुमार पाठक सर्वप्रथम पिनाहट के अति संवेदनशील मतदान केंद्र हुब्बलाल जूनियर हाईस्कूल पहुंचे।
मौजूद पोलिंग पार्टियों से बात की। उन्होंने कक्ष में अंधेरा होने की बात कही। उन्होंने लाइट की व्यवस्था को कहा। इसके बाद डीएम राजाखेड़ा रोड स्थित मतदान केंद्र सर्वोदय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पहुंचे। वहां भी अंधेरा मिला। यह देख डीएम का पारा चढ़ गया। पोलिंग पार्टियों ने अंधेरा होने के चलते कुछ भी काम न होने की शिकायत भी की। डीएम ने तुरंत विधुत विभाग के उच्च अधिकारियों से बात की। अधीनस्थों को कड़ी फटकार लगाई। इसके बाद हरनारायण कन्या उमा विद्यालय पहुंचे। वहां भी यही स्थिति थी। सीओ पिनाहट मोहसिन खान व थाना प्रभारी पिनाहट ब्रजेश कुमार भदौरिया मौके पर मौजूद रहे।