वैलेंटाइन डे पर पुलिस ने करवाई 15 जोड़ो की शादी, एसपी भी रहे मौजूद…

दंतेवाड़ा पुलिस ने 15 नक्सलियों की वैलेंटाइन डे पर करवाई शादी, हर तरफ हो रही चर्चा...
वैलेंटाइन डे पर पुलिस ने करवाई 15 जोड़ो की शादी, एसपी भी रहे मौजूद…

पुलिस हमेशा अपने कार्य को लेकर चर्चा में रहती है फिर चाहे वो बुरे हो या फिर अच्छे. वहीं पुलिस वैलेंटाइन डे पर 15 जोड़ो की शादी कराकर एक बार फिर चर्चा में है.

ये भी पढ़ें..बर्खास्त सिपाही ने पुलिस को दी खुली चुनौती, कहा- तीन दिन में करूंगा तीन हत्याएं, दम है तो रोक के दिखाओ…

शादी प्यार के इजहार का सबसे खुशनुमा दिन

दरअसल ऐसा ही सुखद वाकया छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में देखने को मिला. यहां पुलिस ने आत्मसमर्पण करने वाले 15 नक्सलियों के विवाह का सामूहिक आयोजन कराया. हथियार और हिंसा छोड़ शांति की राह पर आगे बढ़ने वाले इन नक्सलियों की शादी भी प्यार के इजहार के सबसे खुशनुमा दिन वैलेंटाइन डे के दिन 14 फरवरी को कराई गई.

 दंतेवाड़ा पुलिस ने करवाई शादी

प्यार था लेकिन नहीं थी शादी की इजाजत

इन सभी नक्सलियों ने पिछले छह माह के दौरान हथियारों समेत पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था. दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि इन युवक-युवतियों की शादी उनके परिवार की मौजूदगी में कराई गई. इनमें कई नक्सली ऐसे थे, जिनके बीच आंदोलन में शामिल होने के दौरान ही प्यार हो गया था, लेकिन उन्हें शादी करने की इजाजत नहीं दी गई. आदिवासी समाज की परंपरा और रस्मोरिवाज के तहत विवाह का आयोजन हुआ.

वैलेंटाइन डे के दिन शादी, हिंसा पर प्रेम की विजय

एसपी ने कहा कि दंतेवाड़ा पुलिस के घर वापसी अभियान के तहत अब तक छह माह में करीब 300 नक्सली हथियार डाल चुके हैं. वैलेंटाइन डे पर ये शादियां हिंसा और भय के माहौल पर शांति और प्रेम की विजय का प्रतीक भी हैं.

एक युवक ने कहा, नक्सल अभियान के दौरान उसके सिर पर 5 लाख और जिससे वह प्यार करता था, उस लड़की पर एक लाख रुपये का इनाम था. लेकिन उन्हें शादी करने की मंजूरी नक्सली नेताओं ने नहीं दी.

 शादी

पुलिस के साथ अधिकारी रहे मौजूद

उसका कहना है कि परिवार, समाज के बीच वापस आकर उसे बहुत खुशी महसूस हो रही है. इस सामूहिक विवाह समारोह में छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारी, सिपाही, राज्य सरकार के पदाधिकारी और नक्सली युवकों के परिजन शामिल हुए.

बता दें कि हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्य धारा में शामिल होने वाले नक्सलियों की न केवल आजीविका के लिए सरकार तमाम इंतजाम कर रही है, बल्कि उनकी पारिवारिक जिम्मेदारियों को भी निभा रही है.

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

ChhatisgarhDantewara PoliceNaxalites Wedding CeremonySurrendered Naxalites Wedding Ceremonyछत्तीसगढ़ नक्सली सामूहिक विवाह समारोहदंतेवाड़ा पुलिसनक्सलियों की पुलिस ने करवाई शादीपुलिस करवाई प्रेमी युगल की शादीपुलिस ने करवाई शादीप्रेमी युगल की शादी
Comments (0)
Add Comment