अलीगढ़ — यूपी के अलीगढ़ में उस वक्त भीषण सड़क हादसा हो गया जब एक यात्रियों से भरी बस को अनियंत्रित टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि 15 लोग घायल हो गए।
इस भीषण हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई वहीं मौके पर मौजूद राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बता दें कु हादसा थाना गभाना इलाके के अरनिया गांव के पास एनएच 91 पर हुआ है। यहां एक रोडवेज बस अचानक खराब होकर रुक गई। तभी कई यात्री बस से उतरने लगे। इस दौरान एक तेज रफ्तार टैंकर पीछे से बस में घुस गया। इस भीषण हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 15 लोग घायल हो गए।
वहीं आस-पास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सभी घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृत लोगों की शिनाख्त कर रही है। साथ ही टैंकर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।