डबल मर्डर की खौफनाक वारदात सीसीटीवी में हुई कैद,एक के बाद एक दागी 9 गोलियां

मेरठ –उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां बदमाशों ने दिनदहाड़े एक महिला और उसके बेटे को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया. दिनदहाड़े हुए डबल मर्डर से इलाके में हड़कंप मच गया. 

वहीं इस खौफनाक वारदात की पुरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. जिसमें तीन बदमाश एक वृद्ध महिला पर गोलियों दागते हुए दिखाई दे रहे हैं.मामले में एडीजी प्रशंत कुमार ने कहा है कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है, जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बता दें कि दिल को झकझोर देने वाली यह वारदात मेरठ के परतापुर क्षेत्र के सोरखा गांव की है. यहां पुरानी रंजिश के कारण तीन बदमाशों ने एक घर पर हमला किया. यहां पहले बेटे को गोली मारी गई. इसके बाद मां को गोली मार दी गई. हमले की सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गई है. जिसमें बूढ़ी महिला किसी दूसरी महिला से बात कर रही है. इस दौरान तीन बदमाश आते हैं और उस महिला पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगते हैं.

इस दौरान दूसरी महिला वहां से भाग जाती है. बदमाशों ने बूढ़ी महिला को एक के बाद एक कुल 9 गोलियां मारीं. आखिरी गोलियां उनके सिर पर मारी गईं. हत्या करने के बाद बदमाश वहां से आराम से निकल जाते हैं.उधर इस घटना के बाद इलाके में माहौल बेहद गर्म हो गया है. मामले में पुलिस अपराधियों की पहचान होने का दावा कर रही है. एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है.

घटना में शामिल किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. जल्द गिरफ्तारी होगी.बताया जा रहा  है कि 16 अक्टूबर 2016 महिला के पति नरेंद्र की भी रंजिश में हत्या की गई थी.नरेंद्र की हत्या में नामजद आरोपी जेल में बंद है.हत्या के मामले में पत्नी निशचर कौर चश्मदीद गवाह थी,और गुरूवार को कोर्ट में गवाही होनी थी.

महोबाःबदमाशों ने सीएमएस को घर में घुसकर मारी गोली

वहीं इस घटना के बाद विपक्षियों ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर लक्ष्मीकांत बाजपेई ने भी कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था सुधारने के लिए अपराधियों को सीधे एनकाउंटर करने के लिए दिए हैं. लेकिन अधिकारी सही से काम नहीं कर रहे हैं. वह खुद थाने पहुंचे और लापरवाह पुलिस कर्मियों को निलंबित करने की मांग की है. एसएसपी मंजिल सैनी ने जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं.

बेखौफ बदमाशो ने पूर्व DGP सुलखान सिंह की बहन से की लूटपाट

Comments (0)
Add Comment