पुलिस लाइन में लगे बार बालाओं के अश्लील ठुमके, IG ने 11 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

पुलिस लाइन में लगे बार बालाओं के अश्लील ठुमके, IG ने 11 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

पुलिसकर्मियों को बार बालाओं से नृत्य करवाना और उसमें खुद भी झूमते हुए आनंद लेना काफी महंगा पड़ गया है. पुलिस लाइन में बार बालाओं के अश्लील डांस मामले में IG कड़ी कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें..होमगार्ड जवान का आरोप, कहां- अधिकारी कराता है तेल मालिश, खाना बनवाते…और कराते हैं गंदा काम…

IG ने आयोजन में लगे 11 सिपाहियों को निलंबित कर दिया है. यही नहीं आईजी ने एसपी को निर्देश दिया है निलंबित सभी सिपाहियों की नियमित हाजिरी लगाई जाए और अनुपस्थित होने पर उनका जीवनयापन भत्ता भी रोक दिया जाए.

महाशिवरात्रि पर दिन में पूजा रात अश्लील डांस

पुलिस लाइन बार बालाओं का डांस

दरअसल, महाशिवरात्रि के मौके पर मुजफ्फरपुर के हाजीपुर पुलिस लाइन में महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया था. दिन में पूजा और रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम होना था. पुलिसकर्मियों के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था.

कार्यक्रम की शुरुआत धार्मिक भजनों से हुई, लेकिन धीरे-धीरे इस आयोजन का माहौल पूरी तरीके से बदल गया. लगभग एक घंटे बाद भजन का कार्यक्रम कैबरे डांस में बदल गया, क्योंकि आयोजकों ने कई बार बालाओं को भी डांस के लिए बुक किया था. जैसे ही ये बार बालाएं स्टेज पर उतरीं कि अश्लील गानों के साथ डांस शुरू हो गया.

SP Suspended 15 Policemen Absent From Duty In Sonbhadra - ड्यूटी से  गैरहाजिर पाए जाने पर, एसपी ने 15 पुलिसकर्मियों को किया निलम्बित | Patrika  News

एसपी ने की मामले की जांच…

उधर डीजे की आवाज सुनकर आसपास चर्चा होने लगी और किसी ने डांस का वीडियो बना कर वायरल कर दिया. रात में ही एसपी के निर्देश पर इलाके के एसडीपीओ राघव दयाल पुलिस लाइन पहुंचे और कार्यक्रम पर रोक लगा दी.

इस दौरान वहां मौजूद सभी आयोजक फरार हो गए, लेकिन एसडीपीओ ने वहां लगाए गए डीजे साउंड सेट को जब्त कर लिया. मामला मीडिया की सुर्खियां बन गईं. उसके बाद एसपी के स्तर से मामले की जांच शुरू हुई.

11 सिपाही मिले दोेषी..

इस जांच में 11 सिपाहियों को इस आयोजन के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए एसपी ने आईजी से कार्रवाई की अनुशंसा की. उसी के आधार पर आईजी गणेश कुमार ने 11 सिपाहियों को निलंबित कर दिया है.

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

ये भी पढ़ें..अपनी विदाई में इतना रोई दुल्हन कि आ गया हार्ट अटैक, हुई मौत

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

#stateBar Girls Dance at HajipurBihar CrimeHajipur Police lineMahashivratri 2021newspatna-city-common-man-issuesVaishali Crime Newsबिहार न्यूजबिहार पुलिस
Comments (0)
Add Comment