फतेहपुर–उत्तर प्रदेश की मित्र पुलिस के चर्चे अक्सर सुर्खियों में रहते है। ताज़ा मामला फ़तेहपुर जनपद का है जहां सूरत में रह रहे बेटे का फेसबुक के माध्यम से कानपुर जनपद की रहने वाली लड़की से प्रेम प्रसंग हो गया और कानपुर से लड़की लापता हो गई।
लड़की के लापता होने के बाद परिजनों ने कानपुर जनपद की पुलिस के साथ मिलकर लड़के के पिता के गांव पहुंचकर पिटाई करते हुए कानपुर ले गई। जहाँ उसे 10 दिनों तक थाने में थर्ड डिग्री दी गयी और उसे मरणासन हालात में पुलिस ने गांव में छोड़ भाग खड़े हुए। पुलिस के थर्ड डिग्री से दलित पिता की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों का रो रो बुरा हाल है। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया की 5 अगस्त को पुलिस और लड़की के घर वाले गांव आये थे बेटे को पूंछने लगे तभी इन्होंने उसे सूरत में होने की बात कही तो पुलिस ने और लड़की के घर वालो ने उसकी गांव में ही पिटाई करते हुए उसे कानपुर थाने ले गए। 10 दिन बाद जब पुलिस वाले घर छोड़कर चली गई। जिसके बाद से यह कुछ खा पी नही रहे थे बस पुलिस की थर्ड डिग्री को याद कर रोते रहते थे। इन्हें करेंट के शार्ट तक दिए गए थे जिससे इनकी मौत हो गई है और बेटे का भी फोन नही लग रहा है। मृतक के बड़े बेटे की माने तो पुलिस ने लॉकअप में बंद कर बेरहमी से मारा जिससे उसके पिता की मौत हो गई है। हालांकि इस मामले में पुलिस अभी भी कुछ कहने से बचते हुए कह रही है कि मामला कानपुर जनपद का है ।
बता दें ललौली थाना क्षेत्र का रहने वाला जगराम पासवान का बेटा विमलेश जो सूरत में रहकर नौकरी करता था। तभी उसका कानपुर जनपद की रहने वाली लड़की से प्रेम प्रसंग हो गया और लड़की घर से लापता हो गई। बेटी के लापता होने पर शिवमणि शुक्ला पुलिस फोर्स के साथ महना गांव पहुंचकर उसके पिता को पीटते हुए कानपुर ले गए जहां उसे दस दिनों तक थाने में रखकर इलेक्ट्रिक करेंट के शार्ट सर्किट दिए गए। जिसके बाद से उसकी हालत बिगड़ गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी हुई है ।
(रिपोर्ट – नितेश श्रीवास्तव , फतेहपुर )