बस्ती — देश में दहेज हत्या के मामले थम नहीं रहे है इसी क्रम में एक और बेटी दहेज की बलि चढ़ गई।यहां संदिग्ध परिस्थितियों में 22 वर्षीय विवाहिता की मौत पर परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगा कर पुलिस को तहरीर दी। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।युवती की अप्रैल में शादी हुई थी ।
दरअसल घटना बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव की है। यहां संदिग्ध परिस्थितियों में नव निवाहिता की कमरे में फंदे से लटकती लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्पमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दौरान मायके पक्ष ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने पति समेत 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आप को बता दें नव विवाहिता की शादी बीते 25 अप्रैल को हुई थी।मायके पक्ष का आरोप है की जब से शादी हुई थी ससुराली लगातार दहेज की मांग कर रहे थे।बेटी से एक लाख नगद,टीवी,फ्रीज की मांग की जा रही थी।इस के अलावा मायके पक्ष का कहना है की ससुर भी अपनी बहू पर बुरी नजर रखता था।पति हमेशा शराब के नशे मारपीट करता था। मां का कहना है कि लड़की की पहले हत्या की गई और बाद में फंदे से लटका कर आत्महत्या दिखाया जा रहा है। वहीं इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंजार कर रही है।
रिपोर्ट-अमृत लाल,बस्ती