एटा–खबर जनपद एटा से है, जहाँ जनपद एटा में डेरी संचालको पर नगर पालिका ने लगाम लगाने की कवायद शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि डेयरी संचालक सड़कों पर पशुओं को बांधकर रोड़ो पर अतिक्रमण करते है और नालियों में गोबर बहाकर नालियां को चौक करने की शिकायतें आ रही थी जिसको लेकर जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने ईओ नगर पालिका को डेयरी संचालकों को नोटिस देकर बड़ी कार्यवाही की बात कही है। वही एटा जिले में डेरी संचालको पर लगाम लगाने जे लिए नगर पालिका डेरी संचालकों का डेटा कलेक्ट किया जा रहा है। जल्द ही पूरा ब्योरा मिलने के बाद नगर पालिका की तरफ से सभी डेरी संचालकों को नोटिस भेजा जाएगा। उसके बाद शहर से इन डेरी संचालको को हटाने की तैयारी कर शहर से बाहर करने की बात कर रहा है।
बताया जा रहा है कि जिन डेरी संचालकों को नोटिस जारी किये गए है जिनके चलते सड़क पर अतिक्रमण समेत गन्दगी का अंबार बना रहता है। उसके चलते इनके खिलाफ नगरपालिका ई.ओ दीप चन्द्र वार्ष्णेय कार्यवाही की बात कही जा रही है।
(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)