दही-हांडी फोड़ते समय हादसा, 60 गोविंदा घायल, एक की मौत

न्यूज डेस्क — देश भर में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। मथुरा से लेकर द्वारका तक कृष्ण मंदिरों में रौनक रही । वहीं मुंबई में इस अवसर जगह-जगह दही-हांडी समारोहों का आयोजन किया गया।

इस दौरान कुछ दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहे हैं।हालांकि मुंबई मानव पिरामिड बनाते समय एक हादसा हो गया जिसमे एक गोविंदा की मौत हो गई। शहर के अन्य इलाकों में भी कम से कम 60 गोविंदाओं के घायल होने की खबर है।

बता दें कि मुंबई में दही हांडी के दौरान मिर्गी आने से बाल गोपाल मंडल के सदस्य कुश अविनाश खंदारे की मौत हो गई। मानव पिरामिड बनाने के दौरान मिर्गी आने से पिरामिड की पहली लेयर से अविनाश नीचे गिर गया था। अविनाश की अस्पताल ले जाने के पहले ही मौत हो गई। वहीं महाराष्ट्र में करीब 60 गोविंदा जख्मी हुए हैं, जिनका अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Comments (0)
Add Comment