चोरी के वाहन समेत मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 20 लाख की चरस बरामद 

बहराइच — जिले की खैरीघाट पुलिस ने काफी समय से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्कर को २० लाख की चरस के साथ गिरफ्तार किया है । इसके पास से चोरी का एक चार पहिया वाहन भी बरामद हुआ है । युवक के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम व चोरी का मामला दर्जकर जेल भेज दिया गया है ।

खैरीघाट थाना प्रभारी देवानंद रजक आज पुलिस टीम के साथ इमामगंज नहर के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे । इसी दौरान मुखबिर ने एक मादक पदार्थ तस्कर के उसी रास्ते से आने की सूचना दी । जिसके बाद पुलिस सघन जांच में जुट गयी इसी बीच एक बिना नंबर की सफेद पिकअप काफी तेज रफ्तार से आती दिखायी दी रोकने पर चालक गाड़ी के कागजात नही दिखा सका । शक होने पर पुलिस की और से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने चोरी की गाड़ी होने की बात बतायी । युवक की तलाशी लेने पर पेट मे बांधकर रक्खी एक किलो सौ ग्राम चरस बरामद हुयी जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत बीस लाख रुपये बतायी जा रही है ।

थाना प्रभारी देवानंद ने बताया कि पकड़े गये तस्कर की पहचान चाँदबाबू निवासी नयी बस्ती रुपईडीहा के रूप में हुयी है । ये पूर्व में भी स्मैक बेचने के आरोप में जेल जा चुका है । युवक के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम व चोरी की धाराओं में मुक़दमा दर्ज करते हुये जेल भेज दिया गया है ।

रिपोेर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच

Comments (0)
Add Comment